जीवन के इन तथ्यों में
छोटा सा ये ख्याल अच्छा
बड़े शहरों की चमक-धमक से तो
मेरा प्यारा सा भोपाल अच्छा
लम्बे-चौड़े फ्लाई ओवर से
वी आई पी सड़क अच्छी
मामा के होटल पे
गरम चाय कड़क अच्छी
दिन भर की मेहनत के बाद
झील किनारे शाम अच्छी
ऊपर वाला सबका एक
मंदिर मस्जिद तमाम अच्छी
अमूल नेसले के टेट्रा पैक से
केसर दूध मलाई अच्छी
पोहा जलेबी चौक का
ब्रिजवासी की मिठाई अच्छी
1 comment:
very nice. very true. close to heart.
Post a Comment