Wednesday, December 14, 2011

Bhopal

जीवन के इन तथ्यों में
छोटा सा ये ख्याल अच्छा
बड़े शहरों की चमक-धमक से तो
मेरा प्यारा सा भोपाल अच्छा

लम्बे-चौड़े फ्लाई ओवर से
वी आई पी सड़क अच्छी
मामा के होटल पे
गरम चाय कड़क अच्छी

दिन भर की मेहनत के बाद
झील किनारे शाम अच्छी
ऊपर वाला सबका एक
मंदिर मस्जिद तमाम अच्छी

अमूल नेसले के टेट्रा पैक से
केसर दूध मलाई अच्छी
पोहा जलेबी चौक का
ब्रिजवासी की मिठाई अच्छी